Advertisement
Advertisement
Advertisement

RCB की हार के बाद फैंस ने की शुभमन गिल की मौत की कामना,बहन के लिए लिखे अभद्र शब्द, देखें ट्विटर पर कटा बवाल

युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के लिए कल एक यादगार दिन था। गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ने रविवार को आईपीएल 2023 में लगातार दूसरा शतक लगाया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap May 22, 2023 • 16:42 PM
RCB की हार के बाद फैंस ने की शुभमन गिल की मौत की कामना,बहन के लिए लिखे अभद्र शब्द, देखें ट्विटर पर क
RCB की हार के बाद फैंस ने की शुभमन गिल की मौत की कामना,बहन के लिए लिखे अभद्र शब्द, देखें ट्विटर पर क (Image Source: Google)
Advertisement

युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए कल एक यादगार दिन था। गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ने रविवार को आईपीएल 2023 में लगातार दूसरा शतक लगाया। उनके इस शतक की मदद से गुजरात टाइटन्स ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। वहीं इस हार के बाद बैंगलोर आईपीएल 2023 से बाहर हो गया है। गिल की बहन शाहनील गिल (Shahneel Gill) अपने भाई के शतक को देखने के लिए स्टैंड में मौजूद थीं। शाहनील ने टाइटन्स के लिए चीयर करने वाले दोस्तों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं। ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करने का शाहनील का कदम उल्टा पड़ गया है क्योंकि उन्हें आरसीबी के फैंस गाली दे रहे है। 

गिल की बहन शाहनील ने मैच की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "व्हाट ए होलसम डे।" कई फैंस ने इस पोस्ट पर शाहनील और शुभमन दोनों के लिए अभद्र कमेंट्स लिखे। गिल और उनकी बहन के लिए भद्दे कमेंट्स देखकर कई फैन्स ने ट्विटर का सहारा लिया और गालियां देने वालों की जमकर खिंचाई की।

Trending


गिल ने मैच के बाद कहा, "मैं अच्छी फॉर्म में हूं, यह एक शुरुआत करने और फिर इसे एक बड़ी में बदलने के बारे में है। आईपीएल के पहले हाफ में, मैं उन बड़े मैचों को मिस कर रहा था। मैं 40 और 50 रन काफी बना रहा था। शुक्र है कि आईपीएल के कारोबारी अंत में यह सब मेरे लिए काम कर रहा है। आपको टी20 क्रिकेट में शॉट खेलते रहने की जरूरत है। आपको इरादा रखना है और खुद को लगाते रहना है, विश्वास बनाए रखना है।" 

इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के लगातार दूसरे शतक की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन का स्कोर खड़ा किया था। कोहली ने इस मैच में 61 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके और एक छक्के की मदद से 101* रन की शतकीय पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने यह मैच 19.1 ओवर में गिल के नाबाद शतक की मदद से जीत लिया। गिल ने 52 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। 


Cricket Scorecard

Advertisement