Advertisement

डब्ल्यूपीएल में ऑक्शन के लिए झारखंड की छह क्रिकेटर्स हुईं लिस्टेड

आईपीएल की तर्ज पर होने वाले वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए 13 फरवरी को होने वाली नीलामी की लिस्ट में झारखंड की छह प्लेयर्स शामिल हैं। इस ऑक्शन के लिए देश-विदेश की कुल 406 महिला क्रिकेटर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ

Advertisement
Six Jharkhand cricketers listed for auction in WPL, Shubhalakshmi and Anuja's base price 30-30 lakhs
Six Jharkhand cricketers listed for auction in WPL, Shubhalakshmi and Anuja's base price 30-30 lakhs (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Feb 09, 2023 • 08:48 PM

आईपीएल की तर्ज पर होने वाले वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए 13 फरवरी को होने वाली नीलामी की लिस्ट में झारखंड की छह प्लेयर्स शामिल हैं। इस ऑक्शन के लिए देश-विदेश की कुल 406 महिला क्रिकेटर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

IANS News
By IANS News
February 09, 2023 • 08:48 PM

झारखंड की जिन महिला क्रिकेटर्स का इस ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है, उनमें हजारीबाग निवासी शुभलक्ष्मी और ऑलराउंडर अनुजा पाटिल का बेस प्राइस 30 लाख रुपए तय हुआ है। शुभ लक्ष्मी भारत की महिला क्रिकेट टीम में शामिल रही हैं और उनके पास लंबा अनुभव है। तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने इंडियन वीमेंस क्रिकेट टीम को कई इंटरनेशनल मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। अनुजा पाटिल मूल तौर पर महाराष्ट्र की रहने वाली हैं, लेकिन वह झारखंड की महिला क्रिकेट टीम की ओर से खेलती रही हैं। उन्होंने भारतीय महिला ए क्रिकेट टीम की कप्तानी भी है। खास तौर पर इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।

Trending

रांची, 9 फरवरी आईपीएल की तर्ज पर होने वाले वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए 13 फरवरी को होने वाली नीलामी की लिस्ट में झारखंड की छह प्लेयर्स शामिल हैं। इस ऑक्शन के लिए देश-विदेश की कुल 406 महिला क्रिकेटर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

एसएनसी/एएनएम

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed

Advertisement

Advertisement