Advertisement

'पिछली बार सचिन और अब उमरान' 22 साल के गेंदबाज़ पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

सुनील गावस्कर उमरान मलिक को भारतीय टीम की जर्सी में देखने के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for 'पिछली बार सचिन और अब उमरान' 22 साल के गेंदबाज़ पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने द
Cricket Image for 'पिछली बार सचिन और अब उमरान' 22 साल के गेंदबाज़ पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने द (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 14, 2022 • 11:52 AM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरूआती दोनों ही मुकाबले गंवा दिए हैं। सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार (14 जून) की शाम को खेला जाना है, जिसमें टीम युवा गन गेंदबाज़ उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकती है। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने 22 साल के गेंदबाज़ उमरान मलिक पर एक बड़ा बयान दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 14, 2022 • 11:52 AM

दिग्गज बल्लेबाज़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए उमरान मलिक की तुलना सचिन तेंदुलकर से की। उन्होंने कहा, 'पिछले बार जब में एक भारतीय खिलाड़ी को देखने के लिए उत्साहित था, वो सचिन तेंदुलकर थे। और उसके बाद अब मैं उमरान मलिक को देखने के लिए उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है कि उसे खेलना चाहिए, लेकिन शायद टीम पहले तीसरा मैच जीतना चाहेगी और फिर एक्सपेरिमेंट करने के बारे में सोचेगी। यह सब वाईज़ैग की पिच पर निर्भर करेगा।'

Trending

सुनील गावस्कर ने बातचीत करते हुए आगे कहा, 'भुवनेश्वर कुमार और युजेंवद्र चहल के अलावा टीम के पास स्क्वाड में विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ नहीं हैं। आप विकेट हासिल करके विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं, लेकिन पिछले दोनों ही मैचों में क्या आपको भुवनेश्वर कुमार के अलावा कोई भी गेंदबाज़ विकेट चटकाता दिखा? यही कारण है जिस वज़ह से 211 रनों का टारगेट भी डिफेंड नहीं हो पा रहा है।'

गौरतलब है कि सीरीज का तीसरा मैच भारतीय टीम के लिए डू या डाई वाला मैच होगा। साउथ अफ्रीका ने पिछला मैच 4 विकेट से जीता था, जिसके दौरान भुवनेश्वर कुमार ने ही उनके चार विकेट चटकाए थे। ऐसे में अब टीम में बदलाव करके उमरान को विकेट टेकिंग ऑप्शन के रूप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़े: 'भारत की बॉलिंग में पेस नहीं है, वो गति नहीं है जो बैटर को चैलेंज करे'

Advertisement

Advertisement