भारतीय फैंस को जिस दिना का इंतज़ार था आखिरकार वो आ ही गया। भारतीय चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जून में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को दी गई है।
भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि आईपीएल में फिनीशर के रूप में शानदार काम करने वाले दिनेश कार्तिक को भी मौका दिया गया है। जबकि रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक भी इस सीरीज में रफ्तार का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। इस टीम में रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।
इसके साथ ही इंग्लैंड में होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है जबकि टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है। वहीं, अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर पाती है या इंग्लैंड की टीम सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करने में सफल होती है।