Advertisement
Advertisement
Advertisement

एशिया कप और टी- 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन आज

4 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टीम ने टी- 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पूर्ण सफाया कर यह जता दिया है कि टी - 20 वर्ल्ड कप 2016 में भारतीय टीम चैंपियन बननें की प्रबल दावेदार

Advertisement
एशिया कप और टी- 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन कल
एशिया कप और टी- 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन कल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 04, 2016 • 07:52 PM

4 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टीम ने टी- 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पूर्ण सफाया कर यह जता दिया है कि टी - 20 वर्ल्ड कप 2016 में भारतीय टीम चैंपियन बननें की प्रबल दावेदार हैं। यही बात क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों ने भी कह दी ही। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने जो खेल दिखाया उसमें ज्यादातर वहीं खिलाड़ी हो सकता हैं एशिया कप टी- 20 औऱ वर्ल्ड कप टी- 20 में भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 04, 2016 • 07:52 PM


लेकिन आज होने वाले टीम सिलेक्शन में सबसे ज्यादा नजर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और खासकर अजिन्कय रहाणे औऱ मनीष पांडे पर होगी। तेज गेंदबाजी की बात करी जाए तो जसप्रीत बुमराह ने जो परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया में किया उससे भारतीय कप्तान धोनी बेहद ही खुश नजर आए थे, उन्होंने यहां तक बुमराह के बारे में कह दिया था कि बुमराह के टीम में आने से भारतीय गेंदबाजी में सुधार हुआ है तो इस लहजे से बुमराह के नाम की मोहर लगना तय है।

Trending

आशिष नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया दौरा पर हालांकि कोई करिश्मा तो नहीं दिखाया पर अपनी गेेंदबाजी से जरूर कप्तान धोनी को भरोसा दिलाया है और खासकर वर्ल्ड टी - 20 भारत में होने वाले हैं, नेहरा का परफॉर्मेंस आईपीएल में कमाल का रहा है। जिससे नेहरा के लिए भी वर्ल्ड कप में शामिल होने का रास्ता साफ हो जाता हैं।

तो वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की ओर नजर दौड़ाया जाए तो हरभजन सिंह को टी- 20 वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है। अक्षर पटेल भी चयनकर्ताओं के नजर में होगें।

रहाणे के लिए असमंजस की स्थिती बनी हुई हैं, ऑस्ट्रेलिया में टी- 20 के दौरान भी रहाणे को मौका नहीं दिया गया था जिससे हो सकता है रहाणे को टीम में शामिल नहीं किया जाए।

संभावित टीम इस प्रकार हो सकते हैं-

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह , सुरेश रैना, शिखर धवन, रविचंद्रण अश्विन, रहाणे, अंबाटी रायडू, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्म, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, आशिष नेहरा

#cricketnmore  pic demo

Advertisement

TAGS
Advertisement