Advertisement
Advertisement
Advertisement

'कभी अर्श पर कभी फर्श पर', NO Ball की हैट्रिक करके फैंस की आंखों में खटके Arshdeep

IND vs SL T20I: अर्शदीप सिंह ने भारत श्रीलंका के बीच दूसरे मुकाबले में पांच नो बॉल डिलीवर की।

Advertisement
Cricket Image for 'कभी अर्श पर कभी फर्श पर', NO Ball की हैट्रिक करके फैंस की आंखों में खटके अर्शदीप
Cricket Image for 'कभी अर्श पर कभी फर्श पर', NO Ball की हैट्रिक करके फैंस की आंखों में खटके अर्शदीप (Arshdeep Singh)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 06, 2023 • 11:48 AM

Arshdeep Singh NO Ball: भारत श्रीलंका दूसरा टी20 मुकाबला युवा तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पुणे के मैदान पर बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने 5 नो बॉल फेंकी। अपने पहले ओवर में अर्शदीप ने एक के बाद एक तीन नो बॉल डिलीवर करके हैट्रिक तक बना दी थी। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 06, 2023 • 11:48 AM

18.50 की इकोनॉमी से लुटाए रन: 23 वर्षीय अर्शदीप सिंह बीते समय में भारतीय टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं, लेकिन चोट से वापसी करने के बाद अर्शदीप अपनी लय में नहीं दिखे। इस मुकाबले में युवा गेंदबाज़ ने अच्छी शुरुआत की थी। पहले ओवर की पांच गेंदों पर अर्शदीप ने ज्यादा रन नहीं दिए थे, लेकिन आखिरी गेंद में उन्होंने लगातार तीन नो बॉल करके पूरा माहौल बदल दिया। उन्होंने मैच में महज़ 2 ओवर किए जिसमें 37 रन लुटाए।

Trending

नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड: अर्शदीप सिंह के नाम अनचाहा रिकॉर्ड हो चुका है। टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा नो बॉल अर्शदीप सिंह ने फेंकी है। अर्शदीप अब तक 14 नो बॉल कर चुके हैं। इतना ही नहीं अर्शदीप ने जहां एक तरफ अपने डेब्यू के बाद से 75.1 ओवर करके 14 नो बॉल फेंके हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी तुलना में अन्य सभी भारतीय गेंदबाज़ ने मिलकर 469.2 ओवर में सिर्फ 11 नो बॉल किये  हैं। यह अनचाहा रिकॉर्ड कोई अपने नाम नहीं करना चाहेगा।

ये भी पढ़ें: 'मैच फिक्स था', कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर लिख दी थी हार की कहानी

हार्दिक पांड्या ने जताया गुस्सा: हार्दिक पांड्या युवा गेंदबाज़ के प्रदर्शन से बेहद नाराज नज़र आए। हार्दिक ने मैच के बाद अपना गुस्सा भी जाहिर किया। पांड्या ने कहा, 'रन पड़ना ठीक है, लेकिन नो बॉल करना ठीक नहीं है। मैं उन्हें ब्लेम नहीं कर रहा, लेकिन अर्शदीप सिंह को वापस जाने और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यह बेसिक गलती इस स्तर पर न हो।'

Advertisement

Advertisement