Advertisement
Advertisement
Advertisement

'इसने तो Fact बोल दिया...' फाफ डु प्लेसिस के 'Ee Sala Cup Nahi' कमेंट पर फैंस ने लिए मज़े; देखें VIDEO

IPL 2023: फाफ डु प्लेसिस का एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for 'इसने तो Fact बोल दिया...' फाफ डु प्लेसिस के 'Ee Sala Cup Nahi' कमेंट पर फैंस ने ल
Cricket Image for 'इसने तो Fact बोल दिया...' फाफ डु प्लेसिस के 'Ee Sala Cup Nahi' कमेंट पर फैंस ने ल (Faf du Plessis)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 02, 2023 • 11:42 AM

Faf Du Plessis Funny Video: RCB कैप्टन फाफ डु प्लेसिस का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह गलती से मिस्टेक करते हुए आरसीबी का स्लोगन 'ई साला कप नादमे' की जगह कुछ ओर ही बोलते नज़र आए। दरअसल, मीडिया से बातचीत करते हुए फाफ ने कहा, 'ई साल कप नहीं' यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैल चुका है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 02, 2023 • 11:42 AM

फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं और इस सीजन उनका पहला मुकाबला पांच बार विजेता बन चुकी मुंबई इंडियंस के साथ होने वाला है। इस मैच से पहले वह एक मीडिया कार्यक्रम का हिस्सा बने थे, जिसमें एक पत्रकार ने आरसीबी कैप्टन से सवाल किया। इसका जवाब देते हुए फाफ गलती कर बैठे। अब इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

Trending

बता दें कि भले ही यह साउथ अफ्रीकी दिग्गज मैदान के बाहर गलती कर बैठा हो, लेकिन आरसीबी फैंस यही चाहेंगे कि वह मैदान के अंदर कोई गलती ना करे। मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने सीएसके के स्टार बल्लेबाज़ को बिडिंग वॉर करके 7 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसके बाद उन्हें टीम की लीडरशीप भी सौंपी गई। फाफ का पिछला सीजन भी अच्छा रहा था उन्होंने 16 मैचों में कुल 468 रन ठोके थे।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि आरसीबी ने पिछले सीजन टॉप 4 में जगह बनाई थी, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस साल यह टीम ट्रॉफी जीतना चाहेगी। आरसीबी का पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम के बड़े नाम जैसे विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा, वहीं युवा खिलाड़ियों को भी प्रभाव छोड़ना होगा।

Advertisement

Advertisement