'स्कोर 69-6 से 270-7, RIP INDIAN BOWLING', भारतीय गेंदबाज़ों पर फूटा फैंस का गुस्सा
बांग्लादेश ने भारत को दूसरे वनडे में 271 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय गेंदबाज़ों ने खराब प्रदर्शन किया जिसके कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मेजबानों ने 50 ओवर में 271 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं। इस मैच में एक समय ऐसा था जब बांग्लादेश 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 69 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा सका था, लेकिन इसके बाद मेहदी हसन मिराज (100) और महमूदु्ल्लाह (77) की शानदार पारियों के दम पर मेजबानों ने एक बड़ा और मजबूत स्कोर खड़ा किया। भारतीय गेंदबाज़ों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया जिस वज़ह से अब सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट रहा है।
एक यूजर ने भारतीय गेंदबाज़ों को ट्रोल करते हुए एक मीम शेयर किया और इंडियन बॉलिंग को पूरी तरफ बेकार बताया। एक अन्य यूजर ने मौजूदा भारतीय बॉलिंग आक्रमण को इतिहास का सबसे खराब बॉलिंग अटैक बताया। एक अन्य यूजर ने कमी को उजाकर करते हुए रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा, 'भारतीय बॉलिंग खराब नज़र आ रही है। गेंदबाज़ इंजर्ड हो रहे हैं। इंजर्ड बॉलर रिवकर नहीं हो रहे हैं। आखिरी पिछले एक साल से बॉलिंग कोच क्या कर रहे हैं?'
Trending
Indian bowling performance today pic.twitter.com/gqBPkNzEl9
— Aditya (@Adityakrsaha) December 7, 2022
Indian bowling today:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2022
First 19 overs - 6/69.
Last 31 overs - 1/202.
Pic:1 Indian bolwers in starting overs
— Abhishek (@abhi_kunn) December 7, 2022
Pic:2 in middle to death bowling #INDvsBAN pic.twitter.com/chfmAhyC3t
टैलेंडर्स को नहीं कर पाए आउट: बता दें कि बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हुआ था। अनामुल हक (11), लिटन दास (07), नाजमुल हुसैन शान्तो (21), शाकिब अल हसन (08), और मुशफिकुर रहीम (12) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ के सामने महमूदुल्लाह और मेहदी चट्टान की तरह खड़े हो गए। इन दो खिलाड़ियों के आगे भारतीय बॉलर बेबस नज़र आए। मोहम्मद सिराज सबसे महंगे बॉलर साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 2 सफलता हासिल करके 73 रन लुटाए। बता दें कि इसी बीच दीपक चाहर इंजर्ड हुए और पूरे मैच में सिर्फ 3 ओवर ही डिलीवर कर सके।
Indian bowling is very dangerous but only for India#INDvsBAN pic.twitter.com/QQRLS5oZtb
— Venkat reddy (@venkat1076) December 7, 2022
Indian bowling
— . (@ahrarahmad_) December 7, 2022
Vs Top order. Vs Tail enders#UmranMalik #BANvIND #RohitSharma #INDvsBAN pic.twitter.com/VBkMWsEjqT
Indian bowling unit after 20 overs ,@Cricketracker @TheBarmyArmy @geosupertv #INDvsBAN pic.twitter.com/NeAhSiIys3
— SAJAD RATHER02 (@Rather_Sajad56) December 7, 2022
This Indian bowling team is the weakest in the history #BANvIND
— Subhrajit Guha (@SubhrajitGuha17) December 7, 2022
Indian bowling is looking absolutely SHIT. Bowlers are getting injured, injured bowlers are not recovering. What is bowling coach doing since last one year ? #BCCI @BCCI #INDvBAN
— JD (@jnd583) December 7, 2022
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
सीरीज में 1-0 से पीछे है इंडिया: गौरतलब है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान टीम इंडिया पहला मैच गंवाने के बाद 1-0 से पीछे है। पिछले मैच भारतीय टीम की बैटिंग फ्लॉप हुई थी जिसके बाद बांग्लादेश को 50 ओवर में 187 रनों का लक्ष्य मिला था। भारतीय गेंदबाज़ों ने मैच में वापसी करवाई थी और 39.3 ओवर में बांग्लादेश के 9 विकेट गिरा दिए थे। मेजबानों का स्कोर 136 रन था, लेकिन इसके बाद वह आखिरी विकेट हासिल नहीं कर सके और मेहदी हसन ने नाबाद 38 रन बनाकर बांग्लादेश को 46वें ओवर में जीत दिला दी थी।