कोहली के आक्रमक अंदाज से कंगारु मीडिया को लगी मिर्ची, विराट का किया फिर से अप ()
22 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कोहली ने अपने आक्रमक अंदाज से ऑस्ट्रेलियाई टीम को तो परेशान किया ही है अब ऑस्ट्रेलिया मीडिया को कोहली के अंदाज को देखकर मिर्ची लग गई है।
एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कर दी है तो वहीं एक और खेल चैनल फॉक्स स्पोर्ट्स ने कोहली को लेकर कुछ ऐसा किया है जिससे हर क्रिकेट फैन्स खफा हो गए हैं। बला की खूबसूरत है ललित मोदी की बेटी, देखकर हैरान रह जाएगें आप
आगे जाने इस स्पोर्ट्स चैनल ने कोहली का किया गया अपमान, जानकर आप गुस्से से लाल हो जाएगें..►
