Advertisement

कोहली का सचिन को स्पेशल मैसेज

29 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन की लाजबाव पारी खेलने के बाद क्रिकेट जगत में ये बात पैर पसारने लगी कि क्या सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर हैं विराट कोहली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जब कोहली

Advertisement
कोहली का सचिन को स्पेशल मैसेज
कोहली का सचिन को स्पेशल मैसेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 29, 2016 • 08:15 PM

29 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन की लाजबाव पारी खेलने के बाद क्रिकेट जगत में ये बात पैर पसारने लगी कि क्या सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर हैं विराट कोहली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 29, 2016 • 08:15 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जब कोहली की बल्लेबाजी के कारण भारत को जीत मिली तो हर कोई कोहली का दिवाना हो गया। ना सिर्फ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ट्वीटर पर कोहली को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया था कि और लिखा था , ये बेहद की स्पेशल पारी है विराट, भारत को शानदार जीत मिली, कोहली का संघर्ष बेहद ही काबिलेतारिफ है।

Trending

लेकिन इसके बाद कोहली ने सचिन के ट्विट का जबाव देते हुए लिखा कि “धन्यबाद सचिन पाजी, आपसे कम स्पेशल है।“ कोहली के इस शानदार जबाव से एक बार फिर साबित हो गया कि सचिन तेंदुलकर विराट कोहली के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं कोहली के इस जबाव से उन सभी क्रिकेट पंडितों को जबाव मिला गया जो हमेशा कोहली और सचिन को लेकर तुलना करते रहते हैं कि सचिन से क्या कोहली बेहतर बल्लेबाज है।

कोहली के इस मैसेज से साफ पता चलता है कि कोहली आए दिन कितना भी बड़ा किर्तीमान बना लें लेकिन सचिन से पीछे ही रहेगें।

सचिन और कोहली के ट्वीट को यहां पढें

Advertisement

TAGS
Advertisement