Advertisement

विराट से लेकर श्रेयस अय्यर तक... इंडियन बल्लेबाज़ों के Stats देखकर कांप जाएंगे न्यूजीलैंड के गेंदबाज़

विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के टॉप 5 बल्लेबाज़ों में से चार बल्लेबाज़ों का बैटिंग औसत 50 से ज्यादा का रहा है।

Advertisement
विराट से लेकर श्रेयस अय्यर तक... इंडियन बल्लेबाज़ों के Stats देखकर कांप जाएंगे न्यूजीलैंड के गेंदबाज
विराट से लेकर श्रेयस अय्यर तक... इंडियन बल्लेबाज़ों के Stats देखकर कांप जाएंगे न्यूजीलैंड के गेंदबाज (Indian Team)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 14, 2023 • 03:25 PM

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडियन टीम अपने लीग स्टेज के सभी 9 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल तक पहुंची है, ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए ये मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। आलम ये है कि अगर कीवी गेंदबाज़ भारतीय टॉप 5 बल्लेबाज़ों के आंकड़ें देख ले तो कहीं ना कहीं उनकी टेंशन और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 14, 2023 • 03:25 PM

दरअसल, आईसीसी के इस मेगा इवेंट में सिर्फ रोहित शर्मा या विराट कोहली ने ही नहीं, बल्कि श्रेयस अय्यर से लेकर केएल राहुल तक सभी ने धमाल मचाया है। भारतीय टीम के टॉप 5 बल्लेबाज़ों में से चार बल्लेबाज़ ऐसे हैं जिनका बैटिंग औसत विश्व कप 2023 में 55 से ऊपर रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 55.88 की औसत से 503 रन जड़े हैं, वहीं विराट के बैट से 9 मैचों में 99 की औसत से कुल 594 रन निकले हैं।

Trending

बात करें अगर भारतीय मिडिल ऑर्डर की तो श्रेयस अय्यर ने भी एक शतक और 3 अर्धशतक ठोककर 9 मैचों में 70.16 की औसत से 421 रन बनाए हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने भी 8 इनिंग में 69.40 की औसत से 347 रन अपने नाम किये हैं। बात करें अगर शुभमन गिल की तो उनका औसत 38.57 का रहा है, लेकिन टीम के लिए फिनिशर की भूमिका में नजर आए रविंद्र जडेजा ने 55.50 की औसत से 4 इनिंग में 111 रन ठोके हैं।

Also Read: Live Score

ऐसे में ये साफ है कि भारतीय बल्लेबाज़ों के ये आंकड़ें किसी भी विपक्षी टीम को डरा सकते हैं। इंडियन बैटिंग ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव जैसा विस्फोटक बल्लेबाज़ भी मौजूद है जिसे अब तक वर्ल्ड कप में अपना दम दिखाने का बहुत मौका नहीं मिला, लेकिन सभी इस बात से वाकिफ हैं कि सूर्यकुमार यादव किसी भी मुकाबले को अपने दम पर पलटने का दम रखते हैं।

Advertisement

Advertisement