Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs BAN: शिखर धवन ने जांघों से पकड़ा कैच, मछली की तरह तड़पे वाशिंगटन सुंदर, देखें वीडियो

शिखर धवन ने जांघों की मदद से शाकिब अल हसन का कैच पकड़ा। वाशिंगटन सुंदर को इस दौरान पिच पर लेटकर मछली की तरह तड़पता हुआ देखा गया।

Advertisement
Cricket Image for Washington Sundar reaction after shikhar Dhawan caught Shakib Al Hasan
Cricket Image for Washington Sundar reaction after shikhar Dhawan caught Shakib Al Hasan (shikhar Dhawan funny catch)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 07, 2022 • 01:56 PM

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को शिखर धवन (shikhar Dhawan) के हाथों कैच आउट कराया। वाशिंगटन सुंदर ने ऑफ-स्पिन गेंद फेंककर बल्लेबाज को गच्चा दिया था। शाकिब ऑफ स्पिनर की गेंद पर जिस तरह से आउट हुए उसमें भी एक ड्रामा ही था। राउंड द विकेट से वाशिंगटन सुंदर की फ्लाइट डिलीवरी पर शाकिब ने स्लॉग स्वीप की कोशिश की थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 07, 2022 • 01:56 PM

गेंद हवा में टंग गई। अब यहां से शुरू असली ड्रामा। शिखर धवन शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में फील्डिंग कर रहे थे। गेंद को लपकने के लिए धवन अपनी बाईं ओर चले गए। शॉर्ट फाइन लेग पर खड़ा फील्डर भी गेंद को लपकने के लिए जा रहा था। लेकिन शिखर धवन ने कैच पकड़ने का फैसला किया। शिखर धवन ने कैच पकड़ा तो लेकिन अपने हाथ से नहीं बल्कि अपनी जांघो से।

Trending

शिखर धवन से कैच छूट गया था लेकिन गेंद लुढ़ककर उनके दोनों पैरों के बीच फंस गई थी। गेंद को शिखर धवन अपनी जांघों से जकड़ने में सफल रहे। शिखर धवन के इस कैचिंग ड्रामा में वाशिंगटन सुंदर के हाव-भाव भी देखते बनते थे। वाशिंगटन सुंदर पिच पर मछली की तरह लेटकर शिखर को कैच पकड़ता हुआ देख रहे थे। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IND Vs BAN: सिराज ने लड़ाई करके खौलाया शांतो का खून, बल्लेबाज ने दिया मुंह तोड़ जवाब

वहीं अगर मैच की बात करें तो ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी अक्षर पटेल और उमरान मलिक की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

Advertisement

Advertisement