Advertisement

VIDEO: आकाश सिंह ने BCCI से लिए पंगे, दिग्वेश राठी हुए सस्पेंड तो जोस बटलर को Out करके किया नोटबुक सेलिब्रेशन

LSG के तेज गेंदबाज़ आकाश सिंह ने GT के विकेटकीपर बैटर जोस बटलर को क्लीन बोल्ड करके दिग्वेश राठी की तरफ नोटबुक सेलिब्रेशन किया। इस घटना वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement
VIDEO: आकाश सिंह ने BCCI से लिए पंगे, दिग्वेश राठी हुए सस्पेंड तो जोस बटलर को Out करके किया नोटबुक स
VIDEO: आकाश सिंह ने BCCI से लिए पंगे, दिग्वेश राठी हुए सस्पेंड तो जोस बटलर को Out करके किया नोटबुक स (Akash Singh)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 23, 2025 • 12:31 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 64वां मुकाबला बीते गुरुवार, 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जहां लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 33 रनों से हराकर धूल चटाई और शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच LSG के तेज गेंदबाज़ आकाश सिंह (Akash Singh) ने जोस बटलर (Jos Buttler) का विकेट चटकाया और फिर अपने साथी खिलाड़ी दिग्वेश सिंह (Digvesh Rathi) का सिग्नेचर नोटबुक सेलिब्रेशन करते हुए BCCI से सीधे पंगे ले लिए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 23, 2025 • 12:31 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर घटी जहां आकाश सिंह ने एक गज़ब की नकल गेंद डालकर जोस बटलर को क्लीन बोल्ड किया। इसी बीच आकाश ने दिग्वेश राठी को जोस का विकेट डेडिकेट किया और उनका सिग्नेचर नोटबुक सेलिब्रेशन करते हुए जश्न मनाया। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

आपको बता दें कि IPL 2025 में दिग्वेश राठी लखनऊ सुपर जायंट्स के सबसे कामियाब गेंदबाज़ है जिन्होंने टूर्नामेंट में टीम के लिए अब तक 12 मैच खेलते हुए 14 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग टीम में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि BCCI ने उनके सिग्नेचर नोटबुक सेलिब्रेशन के कारण और पिछले मैच में अभिषेक शर्मा से हुई लड़ाई के कारण डिमेरिट पॉइंट्स देते हुए एक मैच के लिए सस्पेंड किया था। यही वज़ह है आकाश सिंह ने जोस बटलर को आउट करके दिग्वेश की तरह नोटबुक सेलिब्रेशन किया।

ये भी जान लीजिए कि GT vs LSG मैच में आकाश सिंह ने 3.1 ओवर गेंदबाज़ी की और 29 रन देकर एक विकेट झटका। इसी बीच उन्हें हाथ पर गंभीर चोट भी लगी, हालांकि इसके बावजूद वो मैदान पर वापस आए और उन्होंने टीम के लिए गेंदबाज़ी की। यही वजह है इस यंग बॉलर की हर कोई तारीफ कर रहा है।

ऐसा रहा मैच का हाल

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिचेल मार्श (117) की शतकीय और निकोलस पूरन (56) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 235 रन बनाए। इसके जवाब में GT के लिए शाहरुख खान ने 29 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी भी दूसरे खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। यही वज़ह रही गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी और लखनऊ सुपर जायंट्स ने ये मैच 33 रनों से जीत लिया।

Advertisement
Advertisement