Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी के फैसले ने तोड़ा डेवोन कॉनवे का सपना, खुद बल्लेबाज ने किया है खुलासा; देखें VIDEO

CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने एक फैसले से डेवोन कॉनवे का दिल और सपना दोनों ही तोड़ दिया है. जिसका खुलासा अब खुद इस बल्लेबाज़ ने ही किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 30, 2022 • 14:19 PM
Cricket Image for VIDEO: धोनी के फैसले ने तोड़ा डेवोन कॉनवे का सपना, खुद बल्लेबाज ने किया खुलासा
Cricket Image for VIDEO: धोनी के फैसले ने तोड़ा डेवोन कॉनवे का सपना, खुद बल्लेबाज ने किया खुलासा (Dhoni decision broke Devon Conway dream)
Advertisement

Devon Conway Ms Dhoni: आईपीएल 15 शुरू हो चुका है। इस साल न्यूजीलैंड के 12 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में शिरकत की है, जिनमें से एक है Devon Conway। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ Chennai Super Kings का हिस्सा है। लेकिन, चार बार की चैंपियन टीम CSK के साथ जोड़ने के बावजूद वह थोड़े निराश है क्योंकि उनका सपना और दिल दोनों ही टूट चुका है जिसका कारण का हैं महेंद्र सिंह धोनी का एक फैसला।

दरअसल, डेवोन कॉनवे थाला (महेंद्र सिंह धोनी) फैंस में से एक हैं, जिस वज़ह से उनका सपना था कि वह धोनी की कप्तानी में खेले। इस साल कॉनवे का ये सपना पूरा होने वाला था, लेकिन धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले के कारण कॉनवे का दिल और सपना दोनों ही टूट गया है। सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कॉनवे का एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया है। 

Trending


डेवोन कॉनवे ने कहा, 'मैं हमेशा से ही MS Dhoni की कप्तानी में खेलना चाहता था। धोनी महान कप्तान हैं और मैंने उनके साथ एक छोटी सी बातचीत की। मैंने कहा, आपको यकीन है कि आप एक और सीजन कप्तानी नहीं करना चाहते। उन्होंने जवाब देते हुए मना कर दिया और बोले कि वो हमेशा ही आस-पास रहेंगे।' कॉनवे ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'कुछ दिन पहले मैंने लंच करते वक्त एमएस और जड्डू (जडेजा) से बातचीत की। वे बहुत ही डाउन टू अर्थ इंसान हैं और उनसे बात करना आसान है।'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

भले ही महेंद्र सिंह धोनी अब सीएसके के कप्तान नहीं हैं, लेकिन जडेजा ये साफ कर चुके हैं कि वह धोनी के अनुभव का पूरा फायदा उठाएंगे। सीएसके का कप्तान बनने के बाद जडेजा ने कहा था कि धोनी हमेशा ही आस-पास होंगे जिस वज़ह से उन पर कप्तानी का ज्यादा प्रेशर नहीं है। वहीं बात करें अगर डेवोन कॉनवे की तो सीजन की शुरुआत उनके लिए यादगार नहीं रही है। केकेआर के खिलाफ ओपनिंग करते हुए वह सिर्फ 3 रन ही बना सके थे।

ये भी पढ़े: RCB vs KKR: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement