Advertisement

'संजू नहीं तो मैच नहीं' IND vs NZ मैच हुआ रद्द तो फैंस ने दिल खोलकर शेयर किए मज़ेदार मीम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो चुका है। न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।

Advertisement
Cricket Image for 'इंडिया + क्रिकेट मैच + न्यूजीलैंड+ बारिश= कभी ना खत्म होने वाली लव स्टोरी' फैंस न
Cricket Image for 'इंडिया + क्रिकेट मैच + न्यूजीलैंड+ बारिश= कभी ना खत्म होने वाली लव स्टोरी' फैंस न (IND vs NZ 2nd ODI)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 27, 2022 • 01:32 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (27 नवंबर) को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया था जो कि बारिश के कारण रद्द हो चुका है। टी-20 सीरीज के दौरान भी बारिश ने खेल में काफी खलल डाला था और ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है। दूसरा वनडे मुकाबला रद्द होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर कई सारे मीम शेयर करते हुए रिएक्ट किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 27, 2022 • 01:32 PM

एक यूजर ने संजू सैमसन के साथ बारिश को जोड़ा। उन्होंने लिखा, 'मैच रिजल्ट = संजू की जीत... ना ही संजू ना ही खेल, भगवान ने रिजल्ट डिसाइड किया।' एक अन्य यूजर ने रिएक्ट करते हुए मज़ेदार ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'इंडिया + क्रिकेट मैच + न्यूजीलैंड+ बारिश= कभी ना खत्म होने वाली लव स्टोरी' कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने शुभमग गिल, सेंचुरी और बारिश को जोड़कर मीम शेयर किया।

Trending

टी-20 सीरीज जीता था इंडिया: वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी जिसे ब्लू आर्मी ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बिना एक गेंद डाले रद्द को गया था, वहीं दूसरे मैच में भारत ने 65 रनों से जीत दर्ज की थी। तीसरे मैच में भी बारिश का खलल रहा था जो कि डीएचएस विधी के तहत टाई हो गया था।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

मैच का नतीजा: दूसरे वनडे मुकाबले की बात करें तो सेलडर्न पार्क में मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर 89 रन बनाए। मैच रद्द होने से पहले बारिश के कारण एक बार खेल 29 ओवर का कर दिया गया था, लेकिन बारिश दोबारा होने के कारण खेल को पूरी तरफ रोकना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।

Advertisement

Advertisement