Advertisement
Advertisement
Advertisement

मायूसी से भरी रिज़वान की मुस्कान, हार्दिक ने रफ्तार से उड़ाए थे होश; देखें VIDEO

मोहम्मद रिज़वान आउट होने के बाद काफी मायूस नज़र आए। रिज़वान का मायूसी उनकी मुस्कान में छिपी थी।

Advertisement
Cricket Image for मायूसी से भरी रिज़वान की मुस्कान, हार्दिक ने रफ्तार से उड़ाए थे होश; देखें VIDEO
Cricket Image for मायूसी से भरी रिज़वान की मुस्कान, हार्दिक ने रफ्तार से उड़ाए थे होश; देखें VIDEO (Hardik Pandya vs Mohammad Rizwan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 28, 2022 • 09:37 PM

एशिया कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को जीत हासिल करने के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रिज़वान ने बनाए। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ ने अपनी टीम के लिए 43 रनों की पारी खेली, लेकिन इस हाई प्रेशर गेम में हार्दिक पांड्या ने उन्हें 50 का आंकड़ा छूने नहीं दिया और हैरान करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 28, 2022 • 09:37 PM

जी हां, भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान ने धीमी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 42 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। लेकिन इसके बाद इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी सरप्राइज़ करती तेज तर्रार शॉर्ट गेंद पर रिज़वान को भौचक्का कर दिया।

Trending

यह घटना 14वें ओवर की पहली गेंद पर घटी। हार्दिक इफतकार का विकेट चटकाकर अपना खाता खोल चुके थे। अब रिज़वान उनके सामने थे। इस ओवर की पहली गेंद हार्दिक ने 141 kph की स्पीड से मैदान पर पटकी जिसके बाद रिज़वान को रिएक्ट करने का मौका तक नहीं मिल सका और वह गेंद उनके बैट से टकराकर सीधा थर्ड मैन की दिशा पर पहुंच गई। उस दिशा में आवेश खान तैनात थे जिन्होंने एक शानदार कैच पकड़कर रिज़वान को मैदान से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

आउट होने के बाद रिज़वान के चेहरे पर एक मायूस से भरी मुस्कान थी, जिससे यह साफ झलक रहा था कि पाकिस्तान का स्टार खुद से काफी निराश है। हालांकि यह बात भी सच है कि इस मैच में रिज़वान के अलावा भारतीय गेंदबाज़ी के सामने पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आए। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय बैटर्स पाकिस्तान के गेंदबाज़ों का कैसे सामना करते हैं।

Advertisement

Advertisement