Harshal Patel Catch Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को बीते गुरुवार, 27 मार्च को अपने होम गाउंड्र यानी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ 5 विके़ट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसी बीच SRH के तेज गेंदबाज़ हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने एक बवाल कैच पकड़कर फैंस का दिन बना दिया जो कि IPL 2025 में पकड़ा गया अब तक के सबसे बेहतर कैच में से एक है।
हर्षल का ये कैच लखनऊ सुपर जायंट्स की इनिंग के 13वें ओवर में देखने को मिला। SRH के लिए ये ओवर स्पिनर एडम जाम्पा करने आए थे जिनकी आखिरी गेंद पर आयुष बडोनी ने एक मिस टाइम शॉट खेलते हुए गेंद को हवा में उड़ा दिया था। गेंद को हवा में देखकर बाउंड्री के पास डीप स्क्वाड लेग की तरफ फील्डिंग कर रहे हर्षल पटेल ने कैच लपकने की जिम्मेदारी ली और उसे पकड़ने के लिए तेजी से दौड़ लगाई। हर्षल ने यहां गेंद जमीन पर गिरने से पहले डाइव लगाकर ये कमाल का कैच पूरा किया जिसे देखकर फैंस से लेकर कमेंटेटर्स तक सभी हैरान रह गए। आप हर्षल के कैच का वीडियो नीचे देख सकते हो जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
Watch Harshal Patel's stunning grab running in from the deep
Updates https://t.co/X6vyVEvxwz#TATAIPL | #SRHvLSG | @SunRisers pic.twitter.com/qSPXyt2puv
ये भी पढ़ें: भयंकर भड़के Nitish Kumar Reddy! रवि बिश्नोई ने किया BOWLED तो गुस्से में पटक मारा हेलमेट; देखें VIDEO