Jitesh Sharma Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के स्टार विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने बीते गुरुवार, 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अपनी टीम RCB को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि इस रोमांचक मुकाबले में कैसे जितेश शर्मा RCB के रियल मैच विनर साबित हुए और उन्होंने विकेट के पीछे से कैसे ये पूरा मैच पलट दिया।
रिव्यू लेकर ध्रुव जुरेल का किया शिकार
राजस्थान रॉयल्स को ये मैच जीतने के लिए आखिरी दो ओवर से सिर्फ 18 रन की दरकार थी जिसके बाद जितेश शर्मा ने विकेट के पीछे से करिश्मा करके दिखाया। सबसे पहले उन्होंने जोश हेजलवुड के ओवर की तीसरी गेंद पर एक गज़ब का रिव्यू लिया जिसके कारण ही ध्रुव जुरेल आउट हुए।