भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां सोमवार, 25 नवंबर को मैच के तीसरे दिन तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को आउट करके टीम इंडिया को दिन की पहली सफलता दिलवाई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। तेलंगाना पुलिस में डीएसएपी मोहम्मद सिराज अपनी रफ्तार का दम दिखाकर उस्मान ख्वाजा को घुटने पर ले आए और मेजबान टीम को बड़ा झटका दिया। ये घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के छठे ओवर में घटी। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ को फंसाने के लिए शॉट बॉल डिलीवर किया था।
आमतौर पर ऐसी बॉल पर उस्मान ख्वाजा काफी अच्छा पुल शॉट खेलते हैं, लेकिन आज मोहम्मद सिराज का दिन था। ये बॉल पिच से टकराने के बाद काफी तेजी से उस्मान ख्वाजा की तरफ गया और यहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ पूरी तरह भौचक्का रह गया। उन्होंने अपना शॉट खेला, लेकिन मोहम्मद सिराज की रफ्तार के कारण वो बॉल को ठीक से टाइम नहीं कर पाए। यही वज़ह थी कि बॉल बैट से टकराने के बाद काफी ऊपर हवा में चली गई और आखिर में विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने एक शानदार कैच पकड़कर ख्वाजा की पारी को समाप्त कर दिया।
SIUUUUUURAJ!
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 25, 2024
Day 4 & India at it again. Siraj start the proceedings on Day 4 by dismissing Usman Khawaja. Will India win this game from here?
#AUSvINDOnStar 1st Test, Day 4, LIVE NOW! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/wAaiLz1Yt9