Advertisement
Advertisement
Advertisement

'ओ चिकने हेलो, इधर देख इधर', ट्रोलर्स ने मैदान में आकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का उड़ाया मज़ाक; देखें VIDEO

पाकिस्तान इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें इंग्लैंड 1-0 से आगे है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 12, 2022 • 13:00 PM
Cricket Image for 'ओ चिकने हेलो, इधर देख इधर', ट्रोलर्स ने मैदान में आकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का उड
Cricket Image for 'ओ चिकने हेलो, इधर देख इधर', ट्रोलर्स ने मैदान में आकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का उड (Image Source: Google)
Advertisement

Naseem Shah Trolled: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है जहां मेजबानों को जीत हासिल करने के लिए 355 रनों का लक्ष्य मिला है। इस सीरीज के दौरान कई ऐसे मौके देखे गए जब पाकिस्तानी फैंस ही अपने खिलाड़ियों को ट्रोल करते दिखे। इसी से जुड़ा अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामना आया है। वायरल वीडियो में एक शख्स नसीम शाह को चिकना कहकर परेशान करता सुना जा सकता है।

11 सेकंड के वीडियो में नसीम शाह बाउंड्री के पास से गुजरते नज़र आ रहे हैं। इसी दौरान उन्हें एक शख्स परेशान करता है। वह जोर से नसीम को आवाज लगाकर कहता है, 'ए चिकने इधर देख हेला, इधर देख इधर।' नसीम आवाज सुन लेते हैं, लेकिन वह घटना के दौरान ट्रोलर को अनदेखा करके आगे निकल जाता हैं। बता दें कि यह पहली घटना नहीं जब मैच के दौरान किसी शख्स ने खिलाड़ियों को परेशान किया हो। इससे पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को कुछ लोगों ने जिम्बाबर कहकर ट्रोल किया था। नसीम शाह का वीडियो सामने आने के बाद कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर गुस्सा दिखाया है।

Trending


हसन अली भी हुए हैं ट्रोल: बाबर आजम और नसीम शाह के अलावा हाल ही में हसन अली का भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ शख्स उन्हें ट्रोल करते दिखे थे। एक क्लब मैच में जब हसन अली बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे तब उनके साथ बदतमीजी हुई। एक शख्स ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ को उकसाते हुए उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में छोड़ा गया कैच याद दिलाया। इस घटना के बाद हसन काफी गुस्सा गए थे और झगड़ते नज़र आए।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बता दें कि नसीम शाह मुल्तान टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। रावलपिंडी टेस्ट के दौरान युवा नसीम चोटिल हो गए थे। रावलपिंडी की बैटिंग फ्रेंडिल पिच पर नसीम ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की थी। उन्होने पूरे मैच में कुल 5 विकेट चटकाए थे। हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड ने रनों का अंबार लगाकर मैच जीता था।


Cricket Scorecard

Advertisement