Advertisement

मर्वे Rocked कॉनवे Shocked, डच गेंदबाज़ ने कॉनवे को OUT करके लगाई दहाड़; देखें VIDEO

NZ vs NED मैच में रूलोफ वैन डेर मर्वे ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को 32 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके पवेलियन वापस भेजा।

Advertisement
मर्वे Rocked कॉनवे Shocked, डच गेंदबाज़ ने कॉनवे को OUT करके लगाई दहाड़; देखें VIDEO
मर्वे Rocked कॉनवे Shocked, डच गेंदबाज़ ने कॉनवे को OUT करके लगाई दहाड़; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 09, 2023 • 03:51 PM

NZ vs NED, World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का छठा मुकाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स (NZ vs NED) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड के खिलाफ सुचेंरी जड़ने वाले डेवोन कॉनवे (32) (Devon Conway) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। कॉनवे एक अच्छी पारी खेल रहे थे, लेकिन इसी बीच नीदरलैंड्स के सबसे अनुभवी गेंदबाज रूलोफ वैन डेर मर्वे (Roelof van der Merwe) ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 09, 2023 • 03:51 PM

यह घटना कीवी टीम की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। मर्वे डच टीम के लिए अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद पर कॉनवे ने एक बड़ा शॉट खेलने का मन बना लिया था। यहां वह गलती कर बैठे। मर्वे की गेंद पर कॉनवे ने डीप मिड विकेट की तरफ शॉट खेला था जो कि ग्राउंड का एक बड़ा हिस्सा है।

Trending

कॉनवे गेंद को बहुत अच्छी तरह से कनेक्ट भी नहीं कर सके थे जिस वजह से जैसे ही गेंद हवा में गई कहीं ना कहीं बल्लेबाज़ को यह समझ आ गया कि उन्होंने गलती कर दी है और वह मर्वे की फिरकी में फंस गए हैं। इसके बाद डीप मिड विकेट पर बेस डी लीडे ने एक आसान कैच पकड़ा जिस वजह से कॉनवे की पारी पूरी तरह समाप्त हो गई। कॉनवे का विकेट चटकाने के बाद इस 38 वर्षीय डच गेंदबाज़ ने जोरदार अंदाज में दहाड़ लगाते हुए सेलिब्रेशन किया जिस वजह से अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

New Zealand : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

Also Read: Live Score

Netherlands : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

Advertisement

Advertisement