Rohit Sharma Dance: इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल (IPL 2024) में चौके छक्के लगाकर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं और इसी बीच अब सोशल मीडिया पर हिटमैन का एक मज़ेदार वीडियो भी वायरल हुआ है। दरअसल, हिटमैन हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में नज़र आए जहां उन्होंने चीयरलीडर की ड्रेस पहनकर मज़ेदार डांस किया। अब इस घटना का वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और कपिल शर्मा चीयरलीडर्स के बीच स्कर्ट पहने डांस करते देखे जा सकते हैं। खास बात ये है कि जब रोहित ने ये डांस किया तब उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी दर्शकों के बीच मौजूद थी। ऐसे में उन्होंने भी हिटमैन के फनी डांस को खूब इन्जॉय किया और हंसती मुस्कुराती कैमरे में कैद हुई। यही वजह है ये वीडियो अब जंगल में लगी आग की तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल चुका है।
Thoda dance kar lete h be like Rohit Sharma and Shreyas Iyer pic.twitter.com/FdlL2NtaoD
— Abhinav prakash (AP12) (@imabhi0012) April 7, 2024
ये भी पढ़ें: Virat Kohli के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, सेंचुरी ठोकने के बाद भी हार गई RCB