Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: हेटमायर ने साउदी का नहीं किया लिहाज, दो छक्के जड़कर ओवर से लूटे 20 रन

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के लिए शिमरोन हेटमायर ने काफी बेहतर तरीके से फिनिशर की भूमिका निभाई है। केकेआर के खिलाफ भी इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने अंतिम ओवरों में बड़े शॉट्स खेलते हुए जलवे बिखेरे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 02, 2022 • 23:00 PM
Cricket Image for VIDEO: हेटमायर ने साउदी का नहीं किया लिहाज, दो छक्के जड़कर ओवर से लूटे 20 रन
Cricket Image for VIDEO: हेटमायर ने साउदी का नहीं किया लिहाज, दो छक्के जड़कर ओवर से लूटे 20 रन (Shimron Hetmyer vs Tim Southee)
Advertisement

Shimron Hetmyer vs Tim Southee: आईपीएल 2022 के 47वें मैच में केकेआर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला जीतने के लिए 153 रनों की दरकार है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज़ शिमरोन हेटमायर ने एक बार फिर अंतिम ओवर में बल्लेबाज़ी करते हुए पारी को कैरेबियाई टच दिया। हेटमायर ने 27 रन बनाए जिसके दौरान उन्होंने केकेआर के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ टिम साउदी का भी लिहाज नहीं किया और उनके खिलाफ खूब रन बटोरे।

केकेआर के खिलाफ राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज़ तेजी से रन बनाने में नाकाम रहा, लेकिन शिमरोन हेटमायर ने पारी के अंतिम ओवरों में कैरेबियाई पावर दिखाई। जी हां, वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज़ ने 13 गेंदों पर 207 के स्ट्राइकरेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 2 छक्के और एक चौके की मदद से 27 रन बनाए जिसके दम पर राजस्थान रॉयल्स स्कोरबोर्ड पर 152 रन टांगने में कामियाब रही। इसी बीच हेटमायर ने कीवी गेंदबाज़ टिम साउदी को निशाने पर लिया और उनके ओवर में अश्विन के साथ मिलकर पूरे 20 रन लूटे।

Trending


ये घटना RR की पारी के 19वें ओवर की है। अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हेटमायर के कंधों पर थी, ऐसे में उन्होंने केकेआर के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ का ओवर टारगेट किया। हेटमायर ने साउदी की पहली दो गेंदों पर हवाई फायर करते हुए खड़े-खड़े दो बड़े छक्के लगाए। हेटमायर के बल्ले से निकला दूसरा छक्का 91 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा। जिसके बाद यह अनुभवी गेंदबाज़ भी अपनी लाइन लेंथ गंवा बैठा और ओवर में दो वाइड गेंद डिलीवर कर दी। दो सिक्स लगाने के बाद हेटमायर ने अश्विन के साथ मिलकर 6 रन दौड़कर पूरे किये जिसके दम पर राजस्थान की टीम ने इस ओवर में 20 रन बनाए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि इस मैच में टिम साउदी ने शानदार गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने अपने तीन ओवरों में महज़ 26 रन खर्चते हुए 2 बड़े विकेट चटकाए थे, लेकिन हेटमायर के सामने उनका पूरा रिकॉर्ड खराब हो गया और उन्होंने अपना कोटा पूरा करते-करते 46 रन लूटा दिये।


Cricket Scorecard

Advertisement