Advertisement
Advertisement
Advertisement

टूटा दिल फूटा गुस्सा... Run Out होकर कुलदीप पर भड़के शुभमन गिल; देखें VIDEO

IND vs ENG 3rd Test: शुभमन गिल राजकोट टेस्ट की दूसरी इनिंग में अपना शतक बनाने से चूक गए। वो रन आउट हुए जिस वजह से वो काफी निराश और गुस्से में थे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 18, 2024 • 12:22 PM
टूटा दिल फूटा गुस्सा... Run Out होकर कुलदीप पर भड़के शुभमन गिल; देखें VIDEO
टूटा दिल फूटा गुस्सा... Run Out होकर कुलदीप पर भड़के शुभमन गिल; देखें VIDEO (Shubman Gill Run Out)
Advertisement

Shubman Gill Run Out: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच तीसरे टेस्ट की दूसरी इनिंग में शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने शतक से चूक गए। गिल मैदान पर टिक चुके थे और चौके छक्के लगाकर इंग्लिश टीम के गेंदबाज़ों की मुश्किलें बढ़ा रहे थे। वो 151 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के जड़कर 91 रन ठोक चुके थे, लेकिन इसके बाद गिल की किस्मत ने उनका साथ छोड़ दिया और वो कुलदीप (Kuldeep Yadav) के कारण रन आउट हो गए। इस तरह आउट होने के बाद गिल काफी निराश और गुस्से में नजर आए।

आग बबूला हुए गिल

Trending


दरअसल, ये घटना भारतीय इनिंग के 64वें ओवर में घटी। इंग्लैंड के लिए ये ओवर टॉम हार्टली कर रहे थे। हार्टली की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने आगे बढ़कर मिड ऑन की तरफ शॉट खेला था। यहां कुलदीप ने गिल को एक रन लेने के लिए कॉल किया, लेकिन इसी बीच कुलदीप ने फील्डर के हाथों में बॉल देखकर रन लेने से मना कर दिया।

हालांकि यहां कुलदीप काफी लेट हो गए थे। गिल आधी पिच से वापस नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ भागे और उन्होंने अपना विकेट बचाने के लिए डाइव तक मार दिया। लेकिन इन सब के बावजूद वो समय से नॉन स्ट्राइकर एंड पर नहीं पहुंच पाए और गेंदबाज़ ने बॉल स्टंप पर मारकर उन्हें रन आउट कर दिया। यही वजह है इस तरह आउट होने के बाद गिल पूरी तरह निराश हो गए और वापस पवेलियन लौटते समय काफी गुस्से में नजर आए।

ये भी पढ़ें: Kuldeep ने अंग्रेजों को दिखाया आईना, Bazball वालों के सामने ठोका इंटरनेशनल करियर का पहला छ्क्का

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो भारतीय टीम फिलहाल काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। मैदान पर यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान बैटिंग कर रहे हैं और भारतीय टीम का स्कोर दूसरी इनिंग में 4 विकेट के नुकसान पर 324 रन हो चुका है। इससे पहले भारत ने पहली इनिंग में 445 रन और इंग्लैंड ने 319 रन बनाए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement