Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली रन भी बनाए लेकिन जीत वेस्टइंडीज की होगी- क्रिस गेल

29 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE)। 31 मार्च को मुंबई के वानखडे स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड टी- 20 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों को इस बड़े मैच  का बेसर्बी से इंतजार है। खासकर  गेल और

Advertisement
कोहली रन भी बनाए लेकिन जीत वेस्टइंडीज की होगी- क्रिस गेल
कोहली रन भी बनाए लेकिन जीत वेस्टइंडीज की होगी- क्रिस गेल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 29, 2016 • 07:14 PM

29 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE)। 31 मार्च को मुंबई के वानखडे स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड टी- 20 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों को इस बड़े मैच  का बेसर्बी से इंतजार है। खासकर  गेल और कोहली के प्रशंसकों को 31 मार्च को होने वाले मैच को लेकर रोमांच चरम पर पहुंच गया है। हर कोई को यकिन है कि वेस्टइंडीज के तरफ से क्रिस गेल ही एक मात्र बल्लेबाज हैं जो भारत की गेंदबाजी समीकरण की हवाइयां उड़ा सकते हैं। गेल ने आगे कहा है कि हमारी टीम सिर्फ कोहली पर ध्यान नहीं दे रही है, हम पूरी भारतीय टीम पर नजर गड़ाए हुए हैं। हमारी रणनीति भारतीय टीम के हर एक खिलाड़ियों के लिए है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 29, 2016 • 07:14 PM

ऐसे में गेल का विकेट चटकाना भारत की टीम के लिहाज से सबसे अहम होने वाला है।> क्रिस गेल: कौन होगा सेमीफाइनल का किंग">ये भी पढ़े क्या टी- 20 में गेल आगे हैं कोहली से

Trending

31 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल के बारे में क्रिस गेल ने अपने एक बयान में कहा है कि यह मैच बेहद ही शानदार होने वाला है। इसके अलावा कोहली के बारे में गेल  ने कहा है कि मुझे पक्का यकिन है कि कोहली एक महान बल्लेबाज है। हमारे गेंदबाज कोहली को आउट करने के लिए जी- जान लगा देगें।

इसके अलावा कोहली के बारे में गेल कहा है कि कोहली जिस फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं मुझे यकिन है कि कोहली हमारे खिलाफ भी रन बना सकते हैं लेकिन मैं चाहूंगा और दुआ करूंगा कि कोहली के रन बनानें के बावजूद भारत को हमारे खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़े ।

गौरतलब है कि गेल और कोहली आईपीएल में एक ही टीम बेंगलुरु रॉयल चैंलेंजर्स के लिए खेलते हैं। गेल और कोहली के बीच गहरी दोस्ती है दोनों मैदान के बाहर काफी अच्छे दोस्त हैं।

गेल ने धोनी के बारे में भी कहा है कि वह बेहद ही शानदार कप्तान है। धोनी की लीडरशिप की जितनी तारिफ करी जाए वो कम है। गेल ने सेमीफाइनल मैच के बारे में आगे बताया कि मैच के दौरान मैं अपनी बल्लेबाजी के दौरान बेहद ही सतर्क रहूंगा। आपको बता दें कि क्रिस गेल ने भारतीय फिल्म इंटस्ट्रीज के महानायक अमिताभ बच्चन के मुंबई निवास में जाकर मुलाकात करी है।

Advertisement

TAGS
Advertisement