India Probable Playing XI For 1st ODI vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार, 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) का आगाज होगा जिसका पहला मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव नज़र आएंगे।
शुभमन गिल की जगह ओपनिंग करेंगे यशस्वी जायसवाल: रांची वनडे में रोहित शर्मा के साथ 23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज़ी करेंगे। वो प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की जगह लेंगे जो कि चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज मिस करने वाले हैं। जान लें कि यशस्वी ने देश के लिए अब तक सिर्फ 1 ही वनडे इंटरनेशनल खेला है जिसमें उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए। हालांकि दूसरी तरफ उनके नाम 28 टेस्ट की 53 इनिंग में 2511 रन और 23 टी20 की 22 इनिंग में 723 रन दर्ज हैं।
श्रेयस की जगह लेंगे केएल राहुल: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 33 वर्षीय केएल राहुल को कैप्टन के तौर पर चुना गया है जो कि श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नंबर-4 की पॉजिशन पर बैटिंग करने की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। केएल राहुल के पास 88 वनडे मुकाबलों का अनुभव है जिसकी 81 पारियों में उन्होंने लगभग 48 की औसत से 3092 रन बनाए हैं। बात करें अगर श्रेयस की तो वो पेट की इंजरी के कारण भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं।