Advertisement

जैनब अब्बास ने तोड़ी चुप्पी, इंडिया छोड़कर जाने के बाद मांगी माफी

पाकिस्तान की मशहूर पत्रकार जैनब अब्बास ने भारत छोड़कर जाने के बाद पहली बार कोई प्रतिक्रिया दी है। जैनाब ने इस वजह का खुलासा किया है कि आखिर वो क्यों वर्ल्ड कप बीच में ही छोड़कर चली गई।

Advertisement
जैनाब अब्बास ने तोड़ी चुप्पी, इंडिया छोड़कर जाने के बाद मांगी माफी
जैनाब अब्बास ने तोड़ी चुप्पी, इंडिया छोड़कर जाने के बाद मांगी माफी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 13, 2023 • 10:56 AM

Zainab Abbas Breaks Her Silence: पाकिस्तान की महिला पत्रकार जैनब अब्बास भारत में वर्ल्ड कप 2023 कवर करने के लिए आई थीं लेकिन उन्हें पांच मैचों के बाद ही भारत छोड़कर भागना पड़ा। जैनाब ने 9 साल पहले हिंदू धर्म को लेकर कुछ सोशल मीडिया पोस्ट किए थे जिसके चलते उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया लेकिन जब उनके खिलाफ भारत में ज्यादा ही आवाज़ उठने लगी तो वो भारत छोड़कर चली गई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 13, 2023 • 10:56 AM

इस घटना के बाद हर कोई जैनब का रिएक्शन जानना चाहता था और अब उन्होंने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। जैनब ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करके भारत छोड़ने की वजह को बताया और सरेआम माफी भी मांगी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "मैंने यात्रा करने और अपने पसंदीदा खेल को प्रस्तुत करने के अवसरों के लिए हमेशा खुद को बेहद भाग्यशाली और आभारी महसूस किया है, ये कुछ खास होता है।"

Trending

उन्होंने बयान में आगे कहा, "मुझे ना तो भारत से जाने के लिए कहा गया और ना ही मुझे निर्वासित (डिपोर्ट) किया गया। हालांकि, मैं ऑनलाइन रिएक्शन्स से डर गई थी।मेरी जान को कोई खतरा नहीं था लेकिन इसके बावजूद दोनों देशों के दोस्तों और परिवार वालों को मेरी चिंता थी। मुझे थोड़ा स्पेस चाहिए था, ये समझने के लिए कि आखिर ये सब हो क्या रहा है। मुझे उन पोस्ट को देखकर सच में बहुत दुख हो रहा है, जो इस समय वायरल हो रहे हैं। ऐसी भाषा के लिए कोई भी बहाना और जगह नहीं है इसलिए अगर मेरी उस पोस्ट से दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगती हूं।"

Also Read: Live Score

जाहिर है कि जैनब को अपनी गलती का एहसास हो गया है और उन्होंने उसे सुधारने के लिए माफी भी मांग ली है। वहीं, जब जैनब भारत छोड़कर गई थीं तो सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गई थी कि उन्हें डिपोर्ट किया गया है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने स्पष्ट किया कि ज़ैनब को मेजबान देश से नहीं निकाला गया था।

Advertisement

Advertisement