भारत के खिलाफ शतक जड़ते हुए एल्गर गैरी कर्स्टन और हर्शल गिब्स की लिस्ट में हुए शामिल
साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) ने सेंचुरियन में पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन तेज गति से शतक जड़कर भारत के खिलाफ अपने फेयरवेल सीरीज की जोरदार शुरुआत की। एल्गर, जिन्होंने सीरीज से पहले घोषणा की थी कि वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास…
साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) ने सेंचुरियन में पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन तेज गति से शतक जड़कर भारत के खिलाफ अपने फेयरवेल सीरीज की जोरदार शुरुआत की। एल्गर, जिन्होंने सीरीज से पहले घोषणा की थी कि वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास ले लेंगे। एल्गर ने 140 गेंद में शतक जड़ दिया।
यह डीन एल्गर का 14वां टेस्ट शतक और घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ उनका पहला शतक था। डेविड वार्नर की तरह, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी फेयरवेल सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगाया था, एल्गर ने भी अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज की शानदार शुरुआत की। एल्गर गैरी कर्स्टन और हर्शल गिब्स के बाद घरेलू सरजमीं पर भारत के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे सलामी बल्लेबाज भी बने। भारत पहली पारी में 67.4 ओवर में 245 के स्कोर पर सिमट गया था।
घरेलू मैदान पर भारत बनाम सलामी बल्लेबाजों के लिए टेस्ट में शतक
हर्शल गिब्स - 2001 में 2 (107 और 196)
गैरी कर्स्टन - 1997 में 103