1st Test: मोहम्म्मद सिराज की गेंद पर गच्चा खा गए डेब्यूटेंट डेविड बेडिंघम, इस तरह हो गए क्लीन बोल्ड, देखें Video
भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में डेब्यूटेंट डेविड बेडिंघम (David Bedingham) को क्लीन बोल्ड कर दिया। यह बेडिंघम का टेस्ट डेब्यू था जिसे उन्होंने यादगार बना लिया। भारत पहले टेस्ट मैच…
भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में डेब्यूटेंट डेविड बेडिंघम (David Bedingham) को क्लीन बोल्ड कर दिया। यह बेडिंघम का टेस्ट डेब्यू था जिसे उन्होंने यादगार बना लिया। भारत पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 67.4 ओवर में 245 के स्कोर पर ढेर हो गया था।
साउथ अफ्रीका की पहली पारी का 61वां ओवर करने आये मोहम्मद सिराज ने पहली गेंद फुल और स्टंप की ओर डाली। बेडिंघम सिराज की गति को नहीं पढ़ पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 87 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 56 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने डीन एल्गर के साथ 131 (182) रन जोड़े।
Siuuuuuuuuuuuuuu
— Flash (@F1ash369) December 27, 2023
One who wasn't paying attention gets the breakthrough.#INDvsSA #Sirajpic.twitter.com/D5KGVgPw8p
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाये। उन्होंने 137 गेंद में 14 चौको और 4 छक्कों की मदद से 101 रन की शतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने 38(64) और श्रेयस अय्यर ने 31(50) रन की पारियां खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट कागिसो रबाडा ने लिए। नांद्रे बर्गर ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया। मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्ज़ी के हाथों एक-एक सफलता लगी।