1st Test: कागिसो रबाडा ने झटके 5 विकेट, टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 176/7
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेले जा रहा है। इस मैच में भारत ने टी ब्रेक तक 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 176 रन बना लिए है। टी ब्रेक के समय केएल राहुल 39 (57) और…
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेले जा रहा है। इस मैच में भारत ने टी ब्रेक तक 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 176 रन बना लिए है। टी ब्रेक के समय केएल राहुल 39 (57) और जसप्रीत बुमराह 0(9) रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने दूसरे सेशन में 24 ओवर में 4 विकेट खोकर 85 रन बनाये।
वहीं विराट कोहली ने 64 गेंद में 5 चौको की मदद से 38 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 50 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। विराट और श्रेयस ने 68 (95) रन की साझेदारी निभाई। शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंद में 3 चौको की मदद से 24 रन बनाये। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट कागिसो रबाडा ने चटकाए। ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 14वां 5 विकेट हॉल है। 2 विकेट नांद्रे बर्गर को मिले।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर।