1st Test: गेराल्ड कोएत्ज़ी की गेंद पर खुद को चोटिल करवा बैठे शार्दुल ठाकुर, माथे पार आयी सूजन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) गेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) की गेंद पर पुल शॉट खेलने से चूक गए और गेंद सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी और उनके माथे पर सूजन आ गयी। बारिश के कारण…
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) गेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) की गेंद पर पुल शॉट खेलने से चूक गए और गेंद सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी और उनके माथे पर सूजन आ गयी। बारिश के कारण यह मैच देरी से शुरू हुआ था। सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेले जा रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पारी का 44वां ओवर करने आये गेराल्ड कोएत्ज़ी ने तीसरी गेंद शॉर्ट और स्टंप की ओर डाली। शार्दुल ने इस गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो लेट हो गए और गेंद उनके हेलमेट पर जाकर लग गयी। वहीं शार्दुल के माथे पर बायीं ओर सूजन आ गयी है और वो काफी चकित दिखाई दे रहे थे। फिजियो सिर के सूजे हुए हिस्से को रगड़ा भी है। इस वजह से मैच कुछ देर रुक गया। बाद में शार्दुल ठाकुर ने अपना हेलमेट भी बदला। हालांकि इसके बाद वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 33 गेंद में 3 चौको की मदद से 24 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। शार्दुल और केएल राहुल ने सातवें विकेट के लिए 43 (68) रन जोड़े।
You’re a fighter @imShard #INDvsSA #shardulthakur @BCCI @StarSportsIndia pic.twitter.com/tYrRzDDWLV
— ISHAN KIMOTHI (@ishan_kimothi13) December 26, 2023