अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन टी ब्रेक तक श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 30 ओवर में 4 विकेट खोकर 107 रन बना लिए है। वो अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 15 रन पीछे है।
श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में एंजेलो मैथ्यूज ने 48(85)* और दिमुथ करुणारत्ने ने 27(32) रनों की पारियां खेली। कामिंदु मेंडिस 6(19) रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स, मार्क वुड और मैथ्यू पॉट्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 74 ओवर में 236 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 74(84), डेब्यूटेंट मिलन रथनायके 72(135) रन की अर्धशतकीय पारिया खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने चटकाए।
इंग्लैंड पहली पारी में 85.3 ओवर में 358 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने 111(148), हैरी ब्रूक ने 56(73) और जो रूट ने 42(57) रन की पारियां खेली। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट असिथा फर्नांडो ने अपने नाम किये।