प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका 80.4 ओवर में दूसरी पारी में 246 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका को 262 की लीड मिल गयी। वहीं वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 263 रन का लक्ष्य मिला।
साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में काइल वेरिन ने 59(78), एडेन मार्करम ने 51(108), मुल्डर 34(71) और टोनी डी जॉर्जी ने 39(72) रन की पारिया खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 6 विकेट जेडन सील्स को मिले।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 42.4 ओवर में 144 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने 54(88)* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कीसी कार्टी ने 26(37) और शमर जोसेफ ने 25(57) रनों की पारियां खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट वियान मुल्डर को मिले।
साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ही दिन 54 ओवर में 160 के स्कोर पर ढेर हो गया था। टीम की तरफ से डेन पीट ने 38(60), डेविड बेडिंगम 28(54), ट्रिस्टन स्टब्स ने 26(65) और नांद्रे बर्गर ने 23(56) रनों की पारियां खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट शमर जोसेफ ने अपने नाम। किये।