प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 42.4 ओवर में 144 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। इसी के साथ साउथ अफ्रीका को 16 रन की बढ़त मिल गयी।
वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने 54(88)* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कीसी कार्टी ने 26(37) और शमर जोसेफ ने 25(57) रनों की पारियां खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट वियान मुल्डर को मिले। 3 विकेट नांद्रे बर्गर ने अपनी झोली में डालें।
साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ही दिन 54 ओवर में 160 के स्कोर पर ढेर हो गया था। टीम की तरफ से डेन पीट ने 38(60), डेविड बेडिंगम 28(54), ट्रिस्टन स्टब्स ने 26(65) और नांद्रे बर्गर ने 23(56) रनों की पारियां खेली। स्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट शमर जोसेफ ने अपने नाम किये।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, डेन पीट, नांद्रे बर्गर।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, जोमेल वारिकन, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।