Wayne Parnell ने चुनी ऑलटाइम बेस्ट वनडे इलेवन, टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को दी जगह
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर वेन पार्नेल ने अपनी ऑलटाइम वनडे इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी इस टीम में भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है।
क्रिकट्रैकर से बातचीत में चुनी गई अपनी इस टीम में भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर औऱ हमवतन हाशिम अमला को बतौर ओपनर…
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर वेन पार्नेल ने अपनी ऑलटाइम वनडे इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी इस टीम में भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है।
क्रिकट्रैकर से बातचीत में चुनी गई अपनी इस टीम में भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर औऱ हमवतन हाशिम अमला को बतौर ओपनर चुना है। इसके बाद नंबर 3 पर विराट कोहली और नंबर 4 पर साथी खिलाड़ी रहे एबी डी विलियर्स को रखा है।
ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी और पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी को क्रमश: 5 और 6 नंबर के लिए चुना है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को चुना है और उन्हें ही टीम का कप्तान भी बनाया है।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में तेज गेंदबाजी के लिए पाकिस्तान के वसीम अकरम और वकार यूनिस औऱ ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली को जगह दी है, वहीं श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन एकमात्र स्पिनर हैं।
वेन पार्नेल की ऑलटाइम वनडे इलेवन
सचिन तेंदुलकर, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, माइकल हसी, शाहीद अफरीदी, एमएस धोनी (कप्तान), वसीम अकरम, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन और वकार यूनिस।