WTC Final: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का सारा मजा पानी में धुला, बारिश के कारण पांचवें दिन के खेल में देरी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में खेला जा रहा विश्व टेस्ट चैंपियनशप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण शुरू होने में विलंब हो रहा है।
इससे पहले भी फाइनल मुकाबला का पहला और चौथा दिन बारिश का कारण पूरी तरह धुल…
Advertisement
All the fun of wtc final between India vs New Zealand match was washed away in the water due to rain
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में खेला जा रहा विश्व टेस्ट चैंपियनशप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण शुरू होने में विलंब हो रहा है।
इससे पहले भी फाइनल मुकाबला का पहला और चौथा दिन बारिश का कारण पूरी तरह धुल चुका है। इस मैच के लिए हालांकि बुधवार को रिजर्व डे रखा गया है।
भारत ने तीसरे दिन पहली पारी में 217 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अबतक दो विकेट पर 101 रन बना चकुी है।