न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ फाइनल के पांचवें दिन खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपनी पारी में चौथा रन बनाते ही टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18000 रन पूरे कर लिए। न्यूजीलैंड के लिए 18000 रन बनाने वाले वह पहले दुनिया के 17वें खिलाड़ी बन गए हैं।
मौजूदा क्रिकेटर्स में से सिर्फ विराट कोहली (22862) और क्रिस गेल (19350) ने ही यह कारनामा किया है।
न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग हैं, जिनके नाम 15289 रन दर्ज हैं।
बता दें कि न्यूजीलैंड पांचवें दिन 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी थी। इससे पहले काइल जैमीसन की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम 217 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।