AUS vs SA 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, एलेक्स कैरी को 4 साल बाद मिला T20 टीम की प्लेइंग XI में मौका
AUS vs SA 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 12 अगस्त को मार्रारा क्रिकेट स्टेडियम, डार्विन में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम…
AUS vs SA 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 12 अगस्त को मार्रारा क्रिकेट स्टेडियम, डार्विन में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं। नाथन एलिस की जगह सीन एबॉट को शामिल किया गया है। वहीं जोश इंगलिस की जगह एलेक्स कैरी को जगह मिली है, जो कि 4 साल बाद टी20 टीम का हिस्सा बने हैं। साउथ अफ्रीका ने भी दो बदलाव किए हैं। जॉर्ज लिंड की जगह रस्सी वैन डेर ड्युसेन को प्लेइंग इलेवन में जोड़ा गया है, वहीं सेनुरन मुथुसामी की जगह नकाबा पीटर को टीम में जगह मिली है।
ऐसी हो दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर ड्युसेन, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, नकाबा पीटर, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), बेन ड्वारशुइस, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।