सिर्फ 6 रन बनाकर भी Baby AB का वनडे डेब्यू यादगार, यह कारनामा करने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने मंगलवार(19 अगस्त) को केर्न्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की। 22 साल के ब्रेविस नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे और अपनी पारी की पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड को सीधा छक्का जड़ दिया। हालांकि अगली ही गेंद…
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने मंगलवार(19 अगस्त) को केर्न्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की। 22 साल के ब्रेविस नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे और अपनी पारी की पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड को सीधा छक्का जड़ दिया। हालांकि अगली ही गेंद पर उन्होंने दोबारा बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और कैच आउट हो गए।
इस तरह उन्होंने अपने वनडे डेब्यू में सिर्फ 6 रन बनाए, लेकिन उस छक्के ने उन्हें एक खास लिस्ट में शामिल कर दिया। ब्रेविस अब ऐसे दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। उनसे पहले सिर्फ जोहान लॉ (2008) ने यह कारनामा किया था। डेवाल्ड ब्रेविस वर्ल्ड क्रिकेट में यह कारनाम करने वाले अब केवल 6वें बल्लेबाज बन गए हैं।
वनडे करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाज़
- जोहान लॉ (साउथ अफ्रीका)
- ईशान किशन (भारत)
- जावेद दाऊद (कनाडा)
- क्रेग वैलेस (स्कॉटलैंड)
- रिचर्ड नगारवा (ज़िम्बाब्वे)
- डेवाल्ड ब्रेविस (साउथ अफ्रीका)