बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) पर हाल ही में आरोप लगा था कि उन्होंने खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी देरी से दी है। अब इस चीज पर बीसीबी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया है।
BCB पर आरोप लगाया गया था कि टूर्नामेंट के खत्म होने के नौ महीने बाद भी बांग्लादेश के खिलाड़ियों को अभी तक पेमेंट नहीं की गयी है। हालांकि, बीसीबी ने यह स्पष्ट कर दिया कि पेमेंट में देरी बोर्ड की किसी गलती के कारण नहीं हुई है, बल्कि टैक्सेशन की औपचारिकताओं और कंप्लायंस मुद्दों के कारण हुई है। BCB ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि, "बीसीबी संबंधित पार्षद द्वारा की गई गलत कमेंट्स का मजबूती से खंडन करता है और इस मामले पर बोर्ड और उसके अधिकारियों के खिलाफ लगे आरोपों का जोरदार विरोध करता है। ऐसे आरोप निराधार हैं और बीसीबी के ऑपरेशन की इंटीग्रिटी को कमजोर करते हैं।"
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश का प्रदर्शन खराब रहा था। वहीं इस समय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। दौरे की शुरुआत 21 अगस्त से होगी।