दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) शुक्रवार को लंबे समय बाद बिग बैश लीग में वापसी की। वॉर्नर उस समय सुर्खियों में आये जब वो हेलीकॉप्टर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलने उतरे। वो सिडनी थंडर टीम का हिस्सा है और वहीं आज सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को गोल्डन डक पर आउट करने में बड़ी भूमिका निभाई।
टॉस हारकर स्टीव स्मिथ और जेम्स विंस सिक्सर्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने आये। इस बीच वॉर्नर ने कुछ शब्दों से स्मिथ को स्लेज किया। इसके बाद पारी का पहला ओवर करने आये डेनियल सैम्स की पहली गेंद पर ही बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गोल्डन डक पर आउट हो गए। वॉर्नर के स्लेज करने तक स्मिथ ने उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया था। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने 19 रन से जीत हासिल की। वहीं सिडनी थंडर की तरफ से खेलते हुए वॉर्नर ने धीमी गति से 37(39) रन की पारी खेली थी।
Cheeky bit of banter from Warner and Smith's GONE first ball! #BBL13 pic.twitter.com/VLiojjpeyN
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2024