IPL 2021 - मोईन अली के कहर से CSK ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों हराया, जडेजा और कुरेन भी चमके
आईपीएल के 12वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से हरा दिया है। इस मैच में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाया जिसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 143 रन ही…
आईपीएल के 12वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से हरा दिया है। इस मैच में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाया जिसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 143 रन ही बना सकी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बल्लेबाज जयदेव उनादकट ने 24 रनों की पारी खेली तथा राहुल तेवतिया ने 20 रन बनाए।
इससे पहले चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन टीम फाफ डु प्लेसिस ने बनाए। उन्होंने 33 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंबाती रायडू ने 27 रन और मोईन अली ने भी टीम के लिए 26 रनों का योगदान दिया।
राजस्थान रॉयल्स के लिए चेतन साकारिया ने 3 विकेट, क्रिस मॉरिस को 2 विकेट, मुस्ताफिजुर रहमान एक विकेट, राहुल तेवतिया ने एक विकेट अपने नाम किया।