भारत - वेस्टइंडीज मैच से पहले इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, बताया कब लेंगे रिटायरमेंट !
26 जून। बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अगले मैच में ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज से भिड़ेगी जो विश्व कप में आई थी नए तेवरों के साथ लेकिन कई हार के बाद अब आत्मविश्वास की कमी से जूझ रही है।
इस अहम…
26 जून। बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अगले मैच में ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज से भिड़ेगी जो विश्व कप में आई थी नए तेवरों के साथ लेकिन कई हार के बाद अब आत्मविश्वास की कमी से जूझ रही है।
इस अहम मैच से पहले वेस्टइंडीज के यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने अपने संन्यास के समय का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि गेल ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले कहा था कि वो इस महाकुंभ वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे लेकिन अब उन्होंने अपने संन्यास के लिए नई ताऱीख मुकर्रर की है।
गेल ने अपने बयान में कहा है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट अगस्त में भारत के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद लेंगे। आपको बता दें कि अगस्त में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है जहां 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी।