जिम्मी नीशम और कोलिन डी ग्रांडहोम की संघर्षभरी पारी, पाकिस्तान को मिला 238 रनों का टारगेट
26 जून। जिम्मी नीशम के शानदार 97 रन और कोलिन डी ग्रांडहोम के 64 रन की दिल जीतने वाली पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 237 रनों का सम्मानजमक स्कोर खड़ा कर दिया।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के 5 विकेट 83…
26 जून। जिम्मी नीशम के शानदार 97 रन और कोलिन डी ग्रांडहोम के 64 रन की दिल जीतने वाली पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 237 रनों का सम्मानजमक स्कोर खड़ा कर दिया।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के 5 विकेट 83 रन पर गिर गए थे जिसके बाद कोलिन डी ग्रांडहोम और जिम्मी नीशम ने छठे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड की पारी को लड़ने के स्कोर तक पहुंचा। कोलिन डी ग्रांडहोम 64 रन बनाकर रन आउट हुए।
इन दो बल्लेबाजों के अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 41 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और खासकर शहिन अफरीदी ने 3 विकेट लेकर कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। शादाब खान 1 और मोहम्मद आमिर 1 विकेट लेने में सफल रहे।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।