भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार (20 अगस्त) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंटरनेशनल डेब्यू के बाद हुड्डा ने जो भी मैच खेला है उसमें भारतीय टीम को जीत मिली है। हुड्डा को 2017 से कई सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया फरवरी 2022 में। इसके बाद अब तक 16 इंटरनेशऩल मैच में हुड्डा को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है और सभी में टीम को जीत मिली है।
हुड्डा अब तक सात वनडे औऱ नौ टी-20 इंटरनेशनल मैच में टीम का हिस्सा रहे हैं और अब तक भारत को सभी में जीत मिली है। इस मामले में हुड्डा ने रोमानिया के सात्विक नादिगोटला (15) का रिकॉर्ड तोड़ा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की जीत में हुड्डा ने ऑलराउंड खेल से योगदान दिया औऱ 25 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में एक विकेट भी हासिल किया।