WI vs NZ 3rd ODI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव; देखें Fantasy XI
तीन मैचों की सीरीज के दो मुकाबलों के बार कीवी टीम के फिल एलन 121 रनों के साथ टॉप स्कोकर हैं। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट टिम साउथी ने हासिल किये है्। इस अनुभवी गेंदबाज़ ने 2 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं।
वहीं वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा…
तीन मैचों की सीरीज के दो मुकाबलों के बार कीवी टीम के फिल एलन 121 रनों के साथ टॉप स्कोकर हैं। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट टिम साउथी ने हासिल किये है्। इस अनुभवी गेंदबाज़ ने 2 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं।
वहीं वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन शरमाई ब्रुक्स के बैट से देखने को मिले। ब्रुक्स ने दो मैचों में टीम के लिए 79 रन जोड़े, वहीं गेंदबाज़ी की बात करें तो जेसन होल्डर और अकील हुसैन ने पांच-पांच विकेट चटकाए हैं। पिछले मैच में सिनक्लेयर ने चार विकेट अपने नाम दर्ज किये थे।
WI vs NZ Fantasy XI:
विकेटकीपर- शाई होप, फिन एलन
बल्लेबाज - केन विलियमसन/कीसी कार्टी, डेवॉन कॉनवे, शरमाई ब्रुक्स
ऑलराउंडर - जेसन होल्डर, मिचेल सेंटनर, डेरिल मिचेल
गेंदबाज़ - ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, अल्जारी जोसेफ