ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार (11 जुलाई) को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कुल 13 छक्के जड़े। इसके साथ ही कैरेबियाई टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
वेस्टइंडीज एक कैलेंडर ईयर में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 छक्के पूरे करने वाली टीम बन गई है। 2021 में अब तक खेले गए 10 टी-20 मैचों में वेस्टइंडीज ने यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की टीम के नाम था। जिसने 2019 में 12 टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे किए थे।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ही वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने 53 छक्के जड़े थे।
वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज के 196 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 140 रनों पर ही ढेर हो गई।
Fewest matches taken by a team to reach 100 T20I sixes in a calendar year:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 11, 2021
10* - West Indies in 2021
12 - New Zealand in 2019
13 - West Indies in 2012
13 - New Zealand in 2018#WIvAUS