हसन अली (Hasan Ali) ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (10 जुलाई) को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे वनडे में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। हसन ने पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9.2 ओवरों में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
इसके बाद बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए 17 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने मैथ्यू पार्किंसन द्वारा डाले गए 30वें ओर में लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े।
इसके साथ ही हसन अली दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक इंटरनेशनल मैच में छक्कों की हैट्रिक लगाने के साथ-साथ पांच विकेट लगाने का कारनामा किया। 144 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
हालांकि हसन का यह ऑलराउंड प्रदर्शन उनकी टीम को जीत नहीं दिला सका। दूसरे वनडे में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज में गंवा दी है।
Hasan Ali becomes the first player with a 'hat-trick of sixes' and a five-wicket haul in the same international match.#ENGvPAK
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 10, 2021