VIDEO: सरफराज ने गाया दर्द भरा बॉलीवुड गाना, सैफी भाई ने लूटी महफिल
पाकिस्तान के खिलाड़ी शान मसूह की शादी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। उन्हीं में से एक वीडियो है जिसमें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को बॉलीवुड गाना गाते हुए देखा जा सकता है। शान मसूद की शादी में कव्वाली नाइट का एक वीडियो है…
पाकिस्तान के खिलाड़ी शान मसूह की शादी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। उन्हीं में से एक वीडियो है जिसमें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को बॉलीवुड गाना गाते हुए देखा जा सकता है। शान मसूद की शादी में कव्वाली नाइट का एक वीडियो है जिसमें सरफराज अहमद दर्द भरा नग्मा गा रहे हैं।
Sarfaraz Ahmed and his singing ability, this time for Shan Masoodpic.twitter.com/TpbUQDwvGB
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 27, 2023
सरफराज ने माइक पकड़ा और अक्षय कुमार की फिल्म ‘हां मैने भी प्यार किया है’ का 'मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी' गाना गाने लगे। सरफराज का ये गाना सुनकर वहां मौजूद लोग और खुद शान मसूद भी झूमते नजर आए। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं और सऱफराज की गायकी एक बार फिर फैंस को खुश कर गई।