वो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम जहां 57 साल के इतिहास में सिर्फ 1 मैच हुआ,टीम इंडिया के उस मैच में हुआ था 2 गेंद का खेल
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार (22 अगस्त) को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह इस स्टेडियम के 57 साल के इतिहास में होने वाला दूसरा पुरुष इंटरनेशनल मैच होगा।
बता दें कि यह हुआ पुरुष क्रिकेट…
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार (22 अगस्त) को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह इस स्टेडियम के 57 साल के इतिहास में होने वाला दूसरा पुरुष इंटरनेशनल मैच होगा।
बता दें कि यह हुआ पुरुष क्रिकेट का इकलौता इंटरनेशनल मैच 1992 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था। भारत और श्रीलंका के बीच हुए उस मुकाबले में सिर्फ 2 ही गेंद का खेल हुआ था और बारिश के कारण मुकाबला बेनतीजा रहा था। अब 33 साल बाद यह पुरुष इंटरनेशनल मैच आयोजित होगा।
हालांकि यह महिला क्रिकेट के इंटरनेशनल मुकाबले जरूर खेले गए हैं। सितंबर 2022 में भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच दो वनडे और सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टी-20 इंटरनेशनल मैच यहां खेले गए थे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भी यहीं खेला जाएगा।